sample paper class 10th mp board 2024-25: ऐसा होगा वार्षिक का पेपर अभी करें डाउनलोड

sample paper class 10th: कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा एक बड़ा चैलेंज है। जो छात्र छात्राएं 10वीं की वर्ष 2024-25 की परीक्षा में शामिल होने वाले है उनके लिए एमपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा के नमूना प्रश्न पत्र जारी (modal paper)कर दिए गए। जिनकी मदद से छात्र वार्षिक परीक्षा के पेपर का पैटर्न जान सकते है। इस आर्टिकल में मॉडल पेपर डाउनलोड करने और इनका सही यूज करने की प्रक्रिया को बताया गया है। यदि आप भी बोर्ड परीक्षा का हिस्सा है तो यह आर्टिकल आपके रिजल्ट के लिए महत्वपूर्ण हो सकते है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा दसवीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है जहां से सभी विद्यार्थी मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है। यह नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Sample paper class 10th mp board 2024-25

एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए यह खुशी का विषय है सैंपल पेपर का अध्ययन करके छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र को आसानी से समझ सकते है। जो छात्र अपनी दैनिक पढ़ाई के साथ सैंपल पेपर्स का रिवीजन करते हैं वह वार्षिक परीक्षा में आसानी से उच्च अंक प्राप्त कर सकते है। जैसा की आपको जानकारी होगी कि वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र ब्लूप्रिंट के आधार पर बनाया जाता है जिसमें सम्पूर्ण विषय का सिलेबस पूंछा जाता है। ठीक इसी आधार पर बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर बनाए जाते है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में मिलने वाले पेपर का पैटर्न पहले ही ज्ञात हो सकें और उन्हें पेपर समझने में आसानी हो।

एक विषय के सैंपल पेपर के चार सेट बोर्ड जारी करता है जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सैंपल पेपर को पीडीएफ फॉम में डाउनलोड कर सकते है। कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर हल करना यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पहली बार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले है।

Modal Paper 2024-25 Class 10 download

कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को यह जानना अत्यन्त आवश्यक है कि बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न समझने हेतु मॉडल पेपर जारी कर दिए गए जिनकी मदद से छात्र वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकते है। जैसा की आपको जानकारी होगी की कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा लास्ट फरवरी से प्रारम्भ होने वाली है। 10वीं का पहला पेपर हिन्दी विषय का है। परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त करने के लिए मॉडल पेपर को हल करना बहुत जरूरी है नीचे दिए गए लिंक से डॉयरेक्ट मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है।

Time table 2024-25 mp board

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (mpbse) अगस्त 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा का टाईम टेबल जारी कर दिया था। जिन विद्यार्थियों को अब तक टाइम टेबल के विषय मे जानकारी नहीं है उन्हें बात दें कि कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक जारी रहेगी। दोनों कक्षा का पहला पेपर हिन्दी विषय का होगा। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर छात्र अपनी कक्षा का टाईम टेबल डाउनलोड कर सकते है।

Download Sample paper 2024-25 class 10th (Direct link)

SNo.SubjectDownload
1.HindiDownload
2.EnglishDownload
3.Sanskrit Download
4.MathDownload
5.ScienceDownload
6.Social science Download
time table 2024-25 download

निष्कर्ष:

कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा से पहले मंडल ने सैंपल पेपर जारी किए है जो एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सैंपल पेपर मुख्य परीक्षा का नमूना प्रश्न पत्र होता है जो ब्लूप्रिंट पर आधारित होते है। जो छात्र सैंपल पेपर का रिवीजन परीक्षा के पहले करते हैं उन्हें उच्च अंक प्राप्त करने मे हेल्प होगी। सैंपल पेपर मदद से मुख्य परीक्षा का परीक्षा पैटर्न समझने में हेल्प होगी।

यह भी जानें👉 download class 12th sample pepar 2024-25

Leave a Comment