Vivo T3 ultra: विवो ने इस साल अपनी t3 सीरीज में चार मोबाइल भारत में लॉन्च किए है जिसमें सबसे अच्छा मोबाइल Vivo t3 ultra है हालांकि यह इस सीरीज के अन्य मोबाइल की अपेक्षा मंहगा है लेकिन इसके फीचर्स काफी जबरजस्त है। जिस वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे है। टी3 सीरीज का यह अल्ट्रा मोबाइल हाल ही में लॉन्च किए गए Vivo V40 Pro को टक्कर दे रहा है। इन दोनों मोबाइल को एक जैसा डिजाइन किया गया है। लेकिन इनकी कीमत में बहुत बड़ा अन्तर है।
यदि आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो Vivo t3 ultra 5g आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है यह फोन कई नए लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। कर्व्ड डिस्प्ले के साथ डिजाइन इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। आइए इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को डिटेल मे जानते है।
फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में विवो टी3 अल्ट्रा पर भारी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है यहां से 2 से 3 हजार तक की बचत हो सकती है। यह मोबाइल 8GB और 12GB रैम मे उपलब्ध है जिसके साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।
Vivo t3 ultra 5g feachars and specifications
बात करें इसके फीचर्स की तो टी3 सीरीज का यह मोबाइल सभी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। 5500mAh की बड़ी बैटरी इस फोन को लम्बे समय तक यूज करने में हेल्प करने वाली है आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को डिटेल मे जानते है-
प्रोसेसर(processor)- Vivo t3 सीरीज के इस अल्ट्रा फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ (mediatek dimensity 9200+) का चिपसेट लगाया गया है। इसके प्रोसेसर के antutu score 1600k+ है। इसके अलावा इसमें android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है जिसने दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है।
बैटरी(Battery)- Vivo t3 ultra में 5500mAh की बडी बैटरी लगाई गई है जो 80w के बड़े चार्जर एडॉप्टर से मात्र कुछ ही मिनटों में चार्ज होगी। type-c का यूएसबी केबल इसके साथ मिलने वाला है।
डिस्प्ले(display)- बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसकी डिस्प्ले भी Vivo V40 Pro की तरह है जी हां दोस्तों Vivo t3 ultra में 6.78इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रैश रेट 120Hz है और रेजोल्यूशन 2800×1200pixal है,4500nits का पीक ब्राइटनेस है जिससे आपको धूप मे भी विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।
कैमरा(camera)- Vivo T3 Ultra 5G में दमदार कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP + 8MP (sony IMX981) का रियर कैमरा दिया गया है, जो आपके फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। साथ ही, सेल्फी के लिए इसमें और भी शानदार 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। और वीडियो कॉल का बेहतर अनुभव कर सकते है। इस तरह इस फोन के दोनों कैमरा का सेटअप किया गया है।
RAM & storage: Vivo के इस मोबाइल की रैम और स्टोरेज पर चर्चा करें तो इसे 8GB और 12GB रैम के साथ मार्केट में उतारा गया है जो 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
डिजाइन(design)- Vivo t3 ultra को बहुत ही आकर्षक डिजाइन किया गया है इसका बैक साइड को Vivo V40 Pro के जैसा डिजाइन किया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 164.16mm, चौड़ाई 74.93mm, मोटाई 7.58mm और इसका वजन लगभग 192g है।
Vivo T3 ultra price
बात करें इसके सबसे इंपोर्टेंट प्वाइंट की इसकी प्राइस की आपको जानकारी हेतु बता दें कि Vivo t3 ultra के अलग अलग मॉडल मार्केट में उपलब्ध है जिनकी कीमत अलग अलग है 8GB रैम के साथ 128GB मैमोरी वाले फोन की कीमत लगभग 32 हजार रु है। और 256जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 33हजार रू है। 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 36हजार रू रखी गई है। परन्तु फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल पर इस फोन पर 2 से 3 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जहां से इसका लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
यह भी देखें 👉 Realme 12x 5g lounch in India