सुनहरा मौका: “रुक जाना नहीं योजना 2024” में करें आवेदन,10वीं, 12वीं में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थीयों के लिए बड़ी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश (mpbse) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का फाइनल रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित कर दिया है। कक्षा दसवीं मे 2लाख से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुऐ हैं और कक्षा 12वीं मे भी 2 लाख से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे और 1 लाख से अधिक विद्यार्थीयों को सप्लीमेंट्री आई है। अंतिम हुए छत्र रुक जाना नहीं योजना 2024 मैं आवेदन करके जिन विषयों मैं फेल हुए हैं उनका पेपर दोबारा से दे सकते है।

रुक जाना नहीं योजना 2024(Ruk Jana nahi yojna 2024) के फार्म भरने की अन्तिम तिथि 5 मई है। अन्तिम तिथि से पहले ही अनुत्तीर्ण छात्र छात्राएं रुक जाना नहीं के लिए आवेदन करें और दोबारा पेपर दे कर रिजल्ट में सुधार करें। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल mpsos.nic.in पर जाए।

कब होंगे पेपर रुक जाना नहीं योजना 2024:Ruk Jana nahi yojna 2024 Exam Date

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं मे अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। जिसके लिए विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए प्रति विषय शुल्क का भुकतान भी छात्रों को करना होगा।

Ruk Jana nahi form 2024 mp board की अन्तिम तिथि (last date) 5 मई 2024 है। एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्र छात्राएं अन्तिम तिथि से पहले रुक जाना नहीं योजना में (Ruk Jana nahi form 2024 online apply) आवेदन करें। कक्षा 10वीं की रुक जाना नहीं की परीक्षा (Ruk Jana nahi 2024 exam) 21 मई से शुरू करवा दिए जायेंगे और 30 मई 2024 तक जारी रहेंगे। कक्षा 12 की रुक जाना नहीं की परीक्षा ( class 12th Ruk Jana nahi 2024 Exam) 20 मई से 7 जून तक आयोजित करवाई जायेगी।

MP Board Supplementary Form 2024: कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि

ऐसे विद्यार्थी जिनकी सप्लीमेंट्री आई है वह रुक जाना नहीं योजना मे नहीं आवेदन करें वह सप्लीमेंट्री फॉर्म 2024 (Supplementary form 2024 mp board) के लिए आवेदन करें। जानकारी हेतु बता दें कि कक्षा दसवीं मे दो विषयों में फैल विद्यार्थी सप्लीमेंट्री फॉर्म भर सकते है और कक्षा बारहवी में एक सब्जेक्ट में फैल छात्र सप्लीमेंट्री फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है।

वर्ष 2024 मे एमपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले वर्ष की अपेक्षा खराब रहा है इस वर्ष बोर्ड की दोनों परीक्षाओं मे 5 लाख से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुऐ हैं। और कक्षा बारहवी में 1 लाख से अधिक और कक्षा दसवीं में 2 लाख से अधिक छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है। सप्लीमेंट्री के लिए आवेदन 1 मई से प्रारम्भ हो जाएंगे और परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पहले तक अप्लाई कर सकते है।

MP Board retotaling form 2024 online apply: रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राएं करवाएं पुनः मूल्यांकन

एमपी बोर्ड परीक्षा मे शामिल हुऐ ऐसे विद्यार्थी जो अपने रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं हैं वह छात्र पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है। या ऐसे छात्र जिनकी सप्लीमेंट्री है एक या दो अंक से फैल है वह भी MP board retotaling form 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ऑफिशल वेबसाइट mpbse.gov.in पर जाकर कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें 👉MP Board retotaling form 2024

Leave a Comment