MP Board Supplimentri Form 2024: पूरक परीक्षा के लिए करें आवेदन जानें क्या है अन्तिम तिथि @mpbse

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। कक्षा 12वीं के परिणाम मे 9% वृद्धि हुई है परन्तु 1 लाख से अधिक विद्यार्थीयों को सप्लीमेंट्री आई है और कक्षा दसवीं का रिजल्ट इस बार विगत छः वर्षो मे सबसे खराब आया है। जिन विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है वह सप्लीमेंट्री फॉर्म अन्तिम तिथि (mp board supplimentri form 2024 date) से पहले आवेदन कर सकते है।

एमपी बोर्ड की परीक्षा मे कक्षा दसवीं और बारहवीं के 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। एमपी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के पूरक परीक्षा के आवेदन 1 मई 2024 से किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.gov.nic.in पर जाकर कर सकते है।

MP Board Supplimentri Form 2024: सप्लीमेंट्री फॉर्म 2024 एमपी बोर्ड

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश ने उन छात्र छात्राओं को जो उत्तीर्ण नहीं है या सप्लीमेंट्री है। 1 मई 2024 से एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2024 की वार्षिक मे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों में करीब 5 लाख 60हजार परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुऐ है। और बहुत से छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। ऐसे विद्यार्थी जो 1 या 2 अंक से फैल है वह एमपी बोर्ड रीटोटलिंग फार्म 2024 ( mp board retotaling form 2024) के लिए आवेदन जरूर करें।

यदि छात्र छात्राएं अधिक अंकों से अनुत्तीर्ण है तो वह सप्लीमेंट्री फॉर्म (mp board supplimentri form 2024) मे आवेदन कर सकते है जिनसे संबंधित विषय का दोबारा पेपर करवाया जायेगा। और रिजल्ट में भी संशोधन किया जायेगा। Supplimentri form 2024 में आवेदन सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित होने के तुरंत पहले तक कर सकते है।

Mp board Ruk Jana nahi online apply: अनुत्तीर्ण छात्र रुक जाना नहीं में करें आवेदन

एमपी बोर्ड के छात्र छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने “रुक जाना नहीं” स्कीम लागू की है जिसने अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी दोबारा पेपर दे सकते हैं जब तक वह पास नहीं होते। Mp board Ruk Jana nahi 2024 online apply करने की अन्तिम तिथि घोषित कर दी गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं मे अनुत्तीर्ण छात्र 5 मई 2024 तक कर सकते है। एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2024 की अन्तिम तिथि (mp board Ruk Jana nahi yojna 2024 last date) 5 मई 2024 रखी गई है। अन्तिम तिथि से पहले योजना मे आवेदन कर विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकतें है।

एमपी बोर्ड मे अनुत्तीर्ण छात्र रुक जाना नहीं योजना 2024 मे आवेदन करके जिन विषयों मे फैल है उनका दोबारा से पेपर दे सकते है। कक्षा 12वीं की रुक जाना नहीं की परीक्षा 20 मई से 7 जून तक आयोजित की जायेगी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मई से 30 मई तक होंगी। एमपी बोर्ड से जुड़ी न्यू अपडेट्स प्राप्त करने के लिए webcsc.com पर विजिट करें।

Leave a Comment