mpbse retotaling form 2024, रिजल्ट से सन्तुष्ट नहीं हो तो जरूर भरें यह फार्म जानें क्या है अन्तिम तिथि, कैसे करें आवेदन

mpbse retotaling form 2024:माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश,(mpbse) ने 24 अप्रैल को एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, रिजल्ट से कई छात्र बहुत खुश हैं परन्तु कई छात्र अपने रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है। छात्राें को यह आशंका है कि उनकी मेहनत से कम अंक दिए गए हैं। रिजल्ट से नाखुश छात्र छात्राएं mp board retotaling form 2024 के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने अंको में बढ़ोत्तरी करवा सकते है।

Mpbse mponline retotaling 2024 पर जाकर अप्लाई कर सकते है। Retotaling form के लिए आवेदन कैसे करना है? कितनी फीस लगेगी, किन छात्रों को अप्लाई करना चाहिए इसके बारे में जानकारी आगे दी गई है

mpbse retotaling form 2024: किन विद्यार्थियों को करना चाहिए आवेदन

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, द्वारा बुधवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कक्षा 10वीं का रिजल्ट पिछले छः वर्षो मे सबसे खराब आया है वहीं कक्षा 12वीं के आर रिजल्ट में 9% वृद्धि हुई है। कक्षा दसवीं का रिजल्ट 58.10% आया है, इस स्थिति मे कई छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।

जिन छात्र छात्राओं को एक विषय मे सप्लीमेंट्री आई है या बहुत कम अंको से अनुत्तीर्ण हुए हैं उन विद्यार्थियों को re totaling form 2024 के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। यदि दो विषय मे भी 1 या 2 अंको से अनुत्तीर्ण हुए हैं तो भी री टोटलिंग के लिए आवेदन करना चाहिए। या फिर ऐसे छात्र जिन्हे लगता है कि उन्हे कम अंक दिए गए हैं वो भी mpbse retotaling form 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

mpbse retotaling form 2024: कैसे करना है अप्लाई , कितनी लगेगी फीस

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से असंतुष्ट छात्र छात्राएं पुनः मूल्यांकन के लिए जरूर अप्लाई करें और अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति भी देंखे। आवेदक करने के लिए एमपी बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल या डायरेक्ट लिंक Mpbse.mponline.gov.in पर जाए, रिटोटेलिंग का फार्म ओपन होगा जहां आपको एप्लीकेशन टाईप में Retotaling स्लैक्ट करें, एप्लीकेशन नम्बर या रोल नंबर दर्ज करे, कितने विषय मे रिटोटेलिंग करवानी है उनको सलेक्ट करें और कुछ अन्य जानकारी भरे और सबमिट पर क्लिक करें। Mp board retotaling form 2024 किसी नजदीकी mponline शॉप पर भी भर सकते हैं।

यदि केवल पुनः मूल्याकंन (retotaling) के लिए आवेदन करना है तो इसकी फीस 200रू प्रति विषय है और यदि पुनः मूल्यांकन के साथ उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति देखना है तो इसके लिए प्रति विषय 250 रू फीस लगेगी। MP board retotaling form 2024 मे आवेदन रिजल्ट आने के 15 दिनों तक कर सकते है।

यदि किसी विषय मे बहुत कम अंको से फैल हुऐ हो तो पुनः मूल्यांकन (mpbse retotaling form 2024) के लिए जरूर अप्लाई करें। हो सकता हैं मूल्यांकन मे त्रुटि हुई हो। पुनः मूल्यांकन होने से आप पास हो सकते है। और सप्लीमेंट्री परीक्षा या रुक जाना नहीं की परीक्षा देने से बच सकते हैं।

अधिक जानकारी 👉 mp board retotaling form 2024

डायरेक्ट लिंक 👉 Retotaling form 2024

Leave a Comment